जंगली हांथी द्वारा मारे गये मृतक के आश्रितों को मिला 4 लाख का चेक

0
529

जंगली हांथी द्वारा मारे गये मृतक के आश्रितों को मिला 4 लाख का चेक

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के काढमदिरी गांव में करीब एक साल पहले जंगली हांथी द्वारा मारे गये मृतक के आश्रितों को वन विभाग ने आपदा राहत कोष से निर्धारित राशि मुहैया कराई है। सोमवार को रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना के निर्देश पर वनरक्षी सत्यनारायण रविदास ने मृतक के आश्रित तीन बेटों कुलदीप गंझू, कमल गंझू व शेखर गंझू की मौजूदगी में संयुक्त रूप से चार लाख रुपए का चेक सौंपा। वहीं मृतक के पुत्र कुलदीप गंझू ने बताया कि उक्त मुआवजा प्राप्त करने हेतु वांछित दस्तावेजों को तैयार कराने में अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा का बड़ा योगदान रहा है, जिसके लिए सभी ने आभार व्यक्त किया ।