बालू के अभाव में रुका अबुआ आवास निर्माण कार्य, लाभुक परेशान, बीडीओ सह सीओ ने समस्या समाधान कर बालू उपलब्ध कराने का दिया भरोसा

newsscale
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड में अबुआ आवास निर्माण कार्य इन दोनों बालू के अभाव में रुका हुआ है। जिससे आम आवाम के साथ अबुआ आवास लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि चयनित लाभुकों के खाते में अबुआ आवास निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा अग्रिम राशि पहले ही भुगतान भी कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा लाभुकों को आवास निर्माण करने के लिए दबाब भी दिया जा रहा है। परंतु लाभुकों के समक्ष बालू नहीं मिलने से आवास निर्माण कार्य करने में परेशानी हो रही है। मजेदार बात यह है कि जिस प्रखंड प्रशासन द्वारा निर्माण के लिए लाभुकों को दबाब दिया जा रहा है, उसी के द्वारा दुसरी तरफ जिलाधिकारियों के निर्देश पर अवैध बालू उठाव के नाम पर ट्रेक्टर को पकड़ कर कार्रवाई कर रही है। जिसके कारण ट्रेक्टर मालिक बालू उठाव करने के साथ आपूर्ति करना बंद कर दिए हैं। जिससे क्षेत्र में अबुआ आवास समेत अन्य सरकारी व निजी कार्य बंद पड़ै हैं। प्रखंड के बराकर नदी के सोकी, नवडीहा, गौरक्षणी, पेटादेरी आदि घाट से बालू का उठाव होता है। जहां लोकल ग्रामीणों द्वारा बालू उठाने के ऐवज मे ट्रेक्टर मालिक से प्रति ट्रेक्टर 200 से 250 वसुला जाता है। अगर खनन विभाग घटों की नीलामी या पंचायतों के अधीन रजस्वल वसुली कर देती तो शायद ये नौवबत नहीं आती। खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा घटों की नीलामी नहीं करने का खमियाजा आम आवाम के साथ बेरोजगार युवाओं को उठाना पड़ रहा है। इस विषय पर संवाददाता द्वारा बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार से अबुआ आवास निर्माण में हो रहे परेशानी से अवगत कराते हुए लाभुकों को बालू उपलब्ध कराने पर जानकारी ली गई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्या के समाधान करने की बात कही। साथ ही पंचायतवार लाभुकों को बालू उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सचिव को निर्देश दिया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान करने के साथ बालू की आपूर्ति करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *