सीईआरसी की टीम ने एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र का किया निरीक्षण, प्रबंधन के साथ की बैठक, कार्य प्रगति को लेकर नियामक अनुपालन, वित्तीय विवादहीनता व कानूनी प्रभावों की हुई समीक्षा

0
103

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी के टंडवा ईकाई में शनिवार को सीईआरसी (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) के चेयरमैन समेत पहुंचे छः सदस्यीय दल को सीजीएम स्वप्नेंदु कुमार पांडा ने विधिवत स्वागत किया। बताया गया कि सीईआरसी के चेयरमैन जिश्नु बरुआ के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कार्य निर्माण यथा विद्युत संचालन, तीसरे यूनिट व कोल कन्वेयर के निर्माण में प्रगति व विभिन्न जटिलताओं का बारिकी से निरीक्षण किया। इसके पश्चात परियोजना अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में नियामक अनुपालन, वित्तीय विवादहीनता और इसके कानूनी प्रभावों का विषय प्रमुखता से चर्चा के केंद्र में छाया रहा। ज्ञात हो कि 19 अप्रैल के दोपहर भेल कंपनी के यार्ड में लगी भीषण आग व इससे हुवे क्षति तथा ऐसे होने वाले घटनाओं पर भविष्य की चिंताओं ने केंद्रीय प्रबंधन तक को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। जहां पुनरावृत्ति की आशंकाओं को शून्य करने पर हाई अथॉरिटी का गहन चिंतन-मनन लगातार जारी है। मौके पर सीईआरसी के चेयरमैन समेत सदस्य वित्त अरुण गोयल, सदस्य कानूनी मामले प्रवास कुमार सिंह, सचिव हरप्रीत सिंह प्रुथी, मुख्य वित्त विभाग राजीव पुष्यकर्ण, मुख्य नियामक कार्य डॉ. एसके चटर्जी व परियोजना प्रबंधन की ओर से निदेशक ईंधन शिवम श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग, निदेशक वाणिज्य अजय दुआ, निदेशक सीएमएचक्यू अनिमेष जैन, सीजीएम एचआर रजनीश रस्तोगी व जीएम वाणिज्य एसी पांडेय मुख्य तौर पर मौजूद थे।