न्यूज स्केल संवाददाता, अनुज कुमार सिन्हा
हजारीबाग। बाहर धूप की लपटें और घर में उमस भरी गर्मी कर रही लोगो को बेचौन। हाल बेहाल है, लू और धूप की तपन से बचने के लिए मुंह पर नकाब बांधकर चल रही है छात्राएं। जैसे-जैसे मई महीना नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे गर्मी तल्ख होती जा रही है। गर्मी के हाल ऐसे हैं कि बाहर निकलते ही धूप की तपन और लू के थपेड़े बेहाल करते हैं, तो घर के अंदर उमस भरी गर्मी चौन छीनने लगी है। तापमान में बढ़ोतरी आई है धूप की तपन और लू के तेवर जनजीवन पर भारी है। मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। शुक्रवार की धूप की तपन असहनीय हो गई थी। सुबह 11 बजे से गर्मी बढ़ती गई और लू जैसी प्रतीत होने लगी। दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय ऐसा लगा कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर के समय बाजार व सड़कों पर थोड़ा सन्नाटा सा छाने लगा है। जरूरी कामों से निकले लोग चेहरे को नकाब से ढांककर और आंखों पर चश्मा चढ़ाकर निकलते नजर आए, सूरज ढलान की ओर आया तब धूप की तपन से राहत मिलना शुरू हुई और लोग सड़कों व बजारों की ओर अपना कदम आगे बढ़े अपना कदम आगे किए। सूर्यास्त के बाद धूप से राहत मिली, लेकिन उसमभरी गर्मी देर शाम तक महसूस होती रही। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
अस्पताल में बढ़ी रही मरीजों की संख्या।
गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। अस्पताल की ओपीडी में आम तौर पर काम लोग आते आते थे, उनकी संख्या ज्यादा को चुकी है। जिनमें वायरल फीवर, पेट दर्द आदि की शिकायतों के मरीज ज्यादा है।
बिजली के झटकों ने बढ़ाई परेशानी।
लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बिजली सप्लाई भी आंख मिचौली रही है। बिजली सप्लाई की हालत ऐसी है कि शहर के किसी न किसी इलाके में हर रोज कई घंटे तक बिजली गुल हो रही है। किसी क्षेत्र में सुबह से कई घंटे बिजली गुल हो जाती है तो कहीं-कहीं शाम के समय बिजली सप्लाई ठप हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तो हाल और भी बुरे हैं।
लू लग जाए तब?
डॉ के अनुसार अगर किसी को लू लग जाए तो बेल या दूसरी तरह के शरबत और जौ का पानी पिएं. खिचड़ी दे सकते हैं. तलवों, हथेलियों व माथे पर चंदन का लेप और सिर पर मेहंदी लगाएं. बाहर का खाना न खाएं. घर में भी पराठा, पूड़ी, कचौड़ी आदि तला-भुना न खाएं. नींबू पानी और इलेक्ट्रॉल पीते रहें. शुगर के मरीज बिना चीनी का शरबत और ठंडाई लें.
लू लगने पर घरेलू नुस्खे
सौंफ का रस 6 छोटे चम्मच, दो बूंद पुदीने का रस और दो चम्मच ग्लूकोज पाउडर करीब एक-एक घंटे बाद देते रहें.जटा वाले नारियल की गरी को पीसकर दूध निकाल लें, उसे जीरे के साथ पीस कर शरीर पर पैक की तरह लगाएं.नीम का पंचांग लेकर उसके 10 ग्राम चूर्ण में 10 ग्राम मिश्री मिलाकर एक-एक घंटे बाद पानी से दें.