मेला से एक बाइक चोरी…

0
151

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित रामनवमी मेलाटांड़ में रामनवमी त्योहार पर लगे मेला से अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। बाइक गिद्धौर नीचे टोला गांव निवासी दशरथ राणा की थी। श्री राणा ने बताया कि बीते गुरुवार शाम गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित रामनवमी मेला टांड़ मेला देखने गए थे। मेला देखकर वापस बाइक के पास पहुंचा तो देखा बाइक नही है। काफी खोजबीन किया पर बाइक नही मिला। उसके बाद अज्ञात चोर के विरुद्ध शुक्रवार को थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि सभी परिवार मेला देखने गिद्धौर मेला टांड बाइक जेएच 13 डी 4516 से गये थे। मेला देखकर आने के बाद बाइक गायब था। इधर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि चोरों को चिन्हीत कर गिरतारी के लिए छापेमारी की जा रही है।