न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के चार समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 2 अमेरिकन मेड पिस्टल, 2 मैगजीन, 7.65 एमएम के सौ चक्र जिंदा गोली, रंगदारी व लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल व नक्सली पर्चा सहित अन्य सामान जप्त किया गया है। एसपी श्री पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई, जिसमें पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा व अन्य को शामिल किया गया था। स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नक्सली मसी तिग्गा, विफा उरांव, विकास उरांव व किरण नगरवाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी उग्रवादी समर्थक टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी ने आगे ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा ही पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंगाबिलारी गांव में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा में आगजनी व जामडीह स्थित श्री एंटरप्राइजेज कंपनी के हाईवा में आगजनी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था। कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा कोल व्यवसाईयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा-धमकाकर लेवी व रंगदारी की वसूली करते थे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व से भी कई मामलों में इन नक्सलियों को पुलिस को तलाश थी। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
हथियार के साथ 4 टीएसपीसी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो अमेरिकन मेड पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम का सौ चक्र जिंदा गोली, रंगदारी व लेवी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल व नक्सली पर्चा जब्त
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








