
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/हंटरगंज। एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के घटघाटी-करैलीबार मुख्य पथ पर स्थित पच्चीसातरी गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाईक से ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर अनुज कुमार व सुबोध कुमार दोनों वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के सजनी और करैलीबार के रहने वाले हैं। इस दौरान पुलिस की टीम ने उनके पास से 213 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद किया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस लगातार ड्राइव चला रही है।