
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। लंबे अरसे से फरार चल रहे दो अभियुक्त खुर्शीद एवं मंसूर को सीआईडी एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने नाटकीय ढंग से टंडवा थन क्षेत्र से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर नेक लाइन कोयला साइडिंग में निवास करने वाले विस्थापित और प्रभावित लोगो के साथ मारपीट कर घटना का दिया गया था अंजाम। मामले में टंडवा थाना कांड संख्या 282/22 में दिनांक 19 नवंबर 2022 को उमेश गंझू द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें मुखिया निलेश ज्ञान सेन, विनोद सिंह, गणेश सिंह, मनोज दांगी, मंसूर मियां, खुर्शीद मियां, रवि सिंह, राजू उर्फ छोटू साव के विरुद्ध एसटीएससी के तहत धारा 341, 323, 504, 506, 427 में मामला दर्ज किया गया था। सभी पर आपतिजनक एवं जाति सूचक शब्द के साथ गाली-गलौज, धमकी देने के साथ तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था। जिसमें मुखिया ज्ञानसेन सहित दो लोग को बेल हाई कोर्ट से हो चुका हैं। अन्य अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी हुआ है, जिसमें दो अभियुक्त मो. खुर्शीद पिता कसमाली एवं मोहम्मद मंसूर पिता कादिर मीया दोनो थाना टंडवा ग्राम कबरा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि मामला कोयला माफियों से जुड़े होने की वजह से काफी चर्चित हुआ था, टंडवा के पूर्व थाना प्रभारी द्वारा करवाई नही करने पर उक्त केस को सीआईडी ने टेक ओवर कर लिया था। फरार अभियुक्त को अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड सरकार रांची की पुलिस ने दोनों को धर दबोचने में सफल हुई। अन्य फरार के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी है।