लोहरदगा : वोटर अवेयरनेस फोरम अंतर्गत सभी नोडल पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम को एक्टिवेट करने और फोरम की प्रत्येक सप्ताह बैठक करने का निर्देश दिया। वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि अपने-अपने अधीनस्थ कर्मियों को फोरम की बैठक में अपने मोबाईल में वोटर हेल्पलाईन एप, सक्षम एप और सी-विजिल एप डाउनलोड करने तथा अगर कोई पदाधिकारी या कर्मी मतदाता सूची में अब तक जुड़ नहीं पाये हैं तो उन्हें फार्म-6 भर कर जमा करने की अंतिम तिथि पंद्रह अप्रैल है, के बारे में जानकारी दें. कर्मी को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश की जानकारी दिये जाने आदि की जानकारी दी गई। मौके पर सभी कार्यालयों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।