न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी पूजा मनाने को लेकर उपर मुहल्ला व निचे मोहल्ला में ग्रामीणों की बैठक हुई। उपर मुहल्ला के ग्रामीणों की बैठक लोटार स्थित भास्कर स्वालंबन में हुई। जिसकी अध्यक्षता शंकर दांगी व संचालन भास्कर स्वालंबन क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने रामनवमी पूजा में झांकी प्रस्तुति करने तथा मंगलवार से मंगला जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया। जिसे लेकर संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मुकेश कुमार अध्यक्ष, प्रभात कुमार को उपाध्यक्ष, क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार को सचिव असुरंजन कुमार कुशवाहा उर्फ मंटू को कोषाध्यक्ष का मनोनयन किया गया। जबकि नीचे मुंहल्ला में विजय भारती को अध्यक्ष, देवकांत मोती को उपाध्यक्ष, विनोद पासवान को सचिव, प्रनाथ दांगी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में सतीश दांगी, शिक्षक सुबोध दांगी, कविनद्र दांगी, विकास कुमार, संटू कुमार, विक्की कुमार, अविनास कुमार, मनोज दांगी, देवदीप पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।