झारखण्ड /गुमला–घाघरा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुआ आंधी तूफान ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है किसान अंजू साहू व कैलाश साहू ने बताया कि लगभग 70 एकड़ में टमाटर व 40 एकड़ में तरबूज का खेती किए थे सभी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही झरी उरांव लगभग 5 एकड़ में टमाटर का खेती किये है जिनका लगभग 2 लाख का नुकसान इस मूसलाधार बारिश में हुआ है। प्रखंड मुख्यालय के कई जगहों पर सड़क के किनारे दुकान में पानी घुसा सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई ऐसे किसान है जो टमाटर वह तरबूज की खेती किए हैं सभी का इस बारिश में लाखों का नुकसान हुआ है। यहां बता दे की अंजू साहू कैलाश साहू व झरी उरांव सभी बड़े पैमाने पर खेती करते है। सभी किसानों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे का गुहार लगाया है।
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में आज हुई आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं टमाटर एवं तरबूज़ की फसल को भारी क्षति हुई है*
By
Ajay Sharma
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








