न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सहिया साथी का जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान ने किया। इस दौरान उपस्थित सहिया ने घटिया खाना देने की शिकायत की। जिसपर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने प्रशिक्षण में खाना मुहैया कराने वाले को जमकर फटकार लगाते हुए गुणवतापूर्ण खान देने का निर्देश दिया। कहा कि खाना में अगर सुधर नहीं हुआ तो इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से करेंगे। निरीक्षण के दौरान 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव यादव शामिल थे।