*ग्राम आदर शिव मंदिर पूजा समिति द्वारा शिवरात्रि को कलश यात्रा निकाली गई – आचार्य बबलू पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार कर जल भराई कराई गई*

0
114

*

झारखण्ड/गुमला -आदर शिव मंदिर पूजा समिति के द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को कलश यात्रा निकली गई. इस दौरान आदर भंडार टोली स्थित मंदिर परिसर से कलश यात्रा शुरू होकर देवाकी डैम पहुंची जहां आचार्य बबलू पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भराई कराई गई. इसके बाद पुनः हर हर महादेव बोल बम किनारे लगाते हुए सभी भक्त मंदिर परिसर पहुंचे जहां आचार्य के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराई गई. इस संबंध में पूजा समिति के राजेश महतो ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मेला का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के सदस्य पिछले एक महीने से तैयारी में लग चुके थे. इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश महतो, पप्पू गुप्ता, विनोद गोप, दुर्गा गोप, वासुदेव महतो, विदुल महतो, कृष्णा साहू, परमानंद गोप व तुलसी गोप सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे