झारखण्ड/गुमला -लोहरदगा रोड स्थित बचपन प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों द्वारा एक अद्भुत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने सोलर चलित गांव, परिवहन प्रणाली, गतिज ऊर्जा, वायुमंडलीय दबाव, प्रदूषण मुक्त ऊर्जा से लेकर गुरुत्वाकर्षण तक के विषयों को सरल भाषा में अभिभावकों को समझाया।
निदेशक चंद्र शेखर गिरी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण विकसित करना है। इससे बच्चों को विज्ञान विषय में रुचि पैदा होती है और वे इसे आसानी से समझ सकते हैं। इस उम्र में किए गए कार्य भविष्य में बच्चों के लिए सहायक होते हैं और उच्च शिक्षा में भी मददगार साबित होते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बचपन स्कूल शिक्षा में नवाचार लाने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में, आगामी सत्र से प्राइमरी विद्यालय में रोबोटिक्स और प्राइमरी साइंस लैब सहित स्टेम लैब विकसित करने की योजना है। यह जिले की पहली लैब होगी। विद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ है। अभिभावक लोहरदगा रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
शिक्षिका पूनम साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में आस्था सिंह, यशोदा, सुचिता, प्रज्ञा सिंह, अंबिका, अंकिता केसरी, खुशी सिंह, मुस्कान सोनल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।