सेन्हा/लोहरदगा। राष्ट्रीय नवीन मेल दैनिक अखबार के सेन्हा प्रखंड के संवाददाता किनेश कुमार साहू से प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार के द्वारा अपराधियों जैसा व्यवहार करने की शिकायत जिले के एसपी हारिस बिन जमां से स्थानीय पत्रकारों ने की है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में एसपी हारिस बिन जमां से जिले व सेन्हा प्रखण्ड के पत्रकार उनके आवास पर मिले। उनसे प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार की पूरी जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई। पत्रकारो ने एसपी को बताया कि दो मार्च 2024 को लगभग 11 बजे मुख्य पथ सेन्हा चौक के निकट दुर्गा मंदिर के निकट लोगों का भीड़ देखकर पत्रकार किनेश साहू गए थे। उसमें सेन्हा, प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी और प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह भी मौजूद थे। डीएसपी प्रशिक्षु के द्वारा किनेश साहू से जर्जर ध्वस्त शेड के विषय में पूछे, उनके द्वारा मालूम ने होने की बात कही गई तो डीएसपी साहब ने कहा कि इसे गाड़ी में बैठाओ। यह थाने में ही बोलेगा। इसके बाद उनके अंगरक्षक हेमंत कुमार ने किनेश के साथ अपराधी जैसा व्यवहार करते हुए उसे धक्का देते हुए सुमो गाड़ी में पीछे सीट में बल पूर्वक बैठा कर थाने ले गया। यह घटना वहा मौजूद तमाम लोगों ने देखा।इसके पूर्व भी किनेश के साथ प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा चुका है। पत्रकार समाचार संकलन के लिए गए थे। वह भीड़ का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में पुलिस के द्वारा किए गए कृत्य की हम सभी निन्दा करते है। पत्रकारो ने कहा कि संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे की पत्रकार द्वारा परिचय देने के बावजूद उनसे अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया गया भविष्य में जिले के पत्रकारों के साथ ऐसी घटना न हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिसपर एसपी ने पूरी तरह से पत्रकारों के साथ न्याय करने की बात कही। एसपी ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा किया गया कृत्य पुलिस के लिए अच्छा नहीं है। पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते हैं। समाज मे पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं जिनके साथ कोई भी अधिकारी दुर्व्यवहार करता है तो उसपर कार्रवाई किया जाएगा। चूंकि प्रशिक्षु डीएसपी अभी नए हैं और उन्हें अभी सीखने में समय लगेगा। वही अंगरक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले में उचित कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है। एसपी से मिलनेवाले पत्रकारो में वरिष्ठ पत्रकार सत्यकाम, संजय कुमार, अवनी वर्मा, राहुल कौशल, अरविंद पाठक, शैलेश कुमार, गफ्फार अंसारी, अवनीश पाठक, कृष्ण कुमार मिश्रा समेत अन्य शामिल थे।