न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। हजारीबाग मुख्य सड़क पर गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत जपुआ मोड़ के समीप कोलवाहन हाईवा के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक बरियातू गांव के निवासी मुनेश्वर यादव पिता विजय यादव का है। जिसे गांव के ही समाजसेवी पवन विश्वकर्मा के तत्परता से निजी वाहन से इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के उपरांत हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि युवक अपाची बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। इसी बीच कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस चतरा लौट रहे कोल वाहन ने अपने चपेट में ले लिया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सुचाना पाते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता बाइक व कोलवाहन हाइवा को अपने कब्जे में कर लिया। वहीं हाइवा को थाना प्रभारी थाना ले जाने लगे, तो परिजनों व ग्रामीणों ने इलाज व मुआबजे की मांग को लेकर हो हंगामा कर कोलवाहन हाइवा के आगे बैठ गये। थाना प्रभारी ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा कर दो घंटे बाद सभी को शांत कराकर हाइवा को थाना ले गए।
कोलवाहन के चपेट में आने से युवक गंभीर, रेफर
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








