लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

0
490

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत लमटा गांव से सोमवार को लापता छह वर्षीय बालक अभिनंदन कुमार का शव मंगलवार को गांव के कुएं से बरामद हुआ है। लापता बच्चे के पिता सिकंदर साव ने 27 फरवरी को अपहरण की आशंका को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज कराने गये थे। वहीं ग्रामीण भी अपने स्तर से बच्चे की खोज में लगे हुए थे। चारों ओर खोजने के बाद थक हारकर ग्रामीणों ने गांव के कुएं को खंगालना शुरू किया। तब जाकर गांव के ही एक कुएं से मृतक का शव बरामत हुआ। उसके बाद लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। ज्ञात हो कि कुछ महीनो पूर्व भी लमटा गांव में प्रिंस कुमार नाम के एक किशोर की मृत्यु भी इसी तरह से हुई थी। वह भी दो दिनों से लापता था और खोजबीन होने के बाद उसका शव भी गांव के एक कुएं से ही बरामद किया गया था। दुसरी ओर मृतक बच्चे के पिता ने हत्या की आशंका जाताते हुए गांव के ही एक व्यक्ति के उपर संदेह कर रहे हैं।