*कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर घाघरा- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक*

0
127

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर शुक्रवार को बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 एवं अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों में नामांकन लिया जाना है. यहां बता दें कि उप विकास आयुक्त के द्वारा पत्र भेज कर छात्राओं के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था जिसके आलोक में बैठक रखा गया. इस दौरान ने पंचायत के मुखिया सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि गांव से गरीब असहाय बच्चियों का सूची उपलब्ध कराये ताकि कस्तूरबा में नामांकन के लिए बच्चियों का चयन किया जा सके. इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ दिनेश कुमार, प्रमुख सविता देवी, मुखिया विनीता कुमारी, अंगणी उरांव, लोदो एक्का, शिक्षक विजय कुमार साहू व अनुप भारती सहित कई विद्यालय के शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।