
बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर आरकेटीसी के कोयला की ढुलाई सात घंटे रहा बाधित
टंडवा (चतरा)। सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े हाईवा वाहन मालिकों ने बकाया भाडा भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को आरकेटीसी ट्रांस्पोर्टिंग कम्पनी के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवासिया साइडिंग से कोयला ढुलाई सात घंटे ठप करा दिया। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता होने के बाद ढुलाई का कार्य शुरू किया गया। हाईवा संयोजक मंडली के नेतृत्व में परियोजना के एक नंबर बैरियर के समीप वाहन मालिक पहुंचे और कोयला लदे उक्त कंपनी के वाहनो को रोक दिया तथा कम्पनी के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। वाहन मालिको का आरोप है कि एक तो कम्पनी स्थानीय वाहन मालिकों का शोषण कर बाहरी वाहन चलवा रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय मालिकों को होली जैसे त्योहार में कंपनी द्वारा भाडा का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वाहन मालिकों का कहना है कि कंपनी सैकड़ों वाहन मालिकों का लगभग पांच करोड़ रुपए बकाया रखे हुए है। हालांकि कोयला ढुलाई बंद होने बाद कंपनी के कर्मी सक्रिय हुए और वाहन मालिकों के साथ वार्ता कर दो से तीन दिनों के अंदर भुगतान के आश्वासन दिया, उसके बाद कोयला ढुलाई शुरू हो गया।