न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने पंचायत सचिव, आवास कोडिनेटर, स्वंयसेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक किया। इस दौरान बीडीओ राहुल देव ने कर्मियों से प्राप्त करने के उपरांत अबुआ आवास व प्रखंड में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश सम्बंधित कर्मियों को दिया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह, फरहत नाजनी, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, सतेंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।