झारखण्ड/गुमला-आज शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा , कारा, एनसीओआरडी समिति एवं खनन से संबंधित संयुक्त समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
*आज से पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट की नहीं दी जाएगी पेट्रोल,उपायुक्त ने दिया कड़ा निर्देश*
इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी पेट्रोल पंप के लिए आज से आदेश जारी करने का निर्देश दिया कि जिले के *किसी भी पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाएंगे*।यदि किसी पेट्रोल पंप के द्वारा बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल दिया जाएगा तो उस पेट्रोल पंप पर कारवाई एवं पेनल्टी लगाई जाएगी। इससे संबंधित गठित समिति द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा साथ ही पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जाएगा।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा एवं लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देशानुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस देने से पूर्व लाइसेंस धारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी, साथ ही ड्राइविंग टेस्ट में भी अब कड़ाई बरती जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिकों की जीवन बहुमूल्य है ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार ड्रंक एण्ड ड्राइव की चेकिंग, हेलमेट चेकिंग आदि सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसके अलावा उपायुक्त ने परिवहन विभाग को पिछले 5 वर्षों में हुए सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी जानकारी मांगी उन्होंने पिछले 2 वर्षों में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट की मांग की एवं प्रत्येक दुर्घटना के कारण, समय एवं अन्य महत्वपूर्ण कड़ियों का डेप्थ एनालिसिस करते हुए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने थाना वाइज सड़क दुर्घटनाओं एवं चेकिंग आदि से संबंधित रिपोर्ट की भी मांग की।
* एनसीओआरडी समिति की बैठक में शहरी क्षेत्रों में हड़िया दारू की बिक्री बंद करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश*
एनसीओआरडी समिति की समीक्षा के क्रम में गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत हानिकारक नशीले पदार्थों ( हड़िया, दारू, महुआ) के बिक्री पर पाबंदी लगाई। उन्होंने कहा कि शहरी इलाके के मुख्य स्थानों में यदि ऐसी सूचना प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारियों पर कारवाई होगी। इस दौरान उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालन को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा नशीले दवाओं अथवा किसी भी प्रकार के ड्रग्स की बिक्री करते हुए पाए गए लोगों पर भी गंभीर कारवाई करने का निर्देश दिया गया उपायुक्त ने इससे संबंधित नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
*कारा अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने का दिया गया निर्देश*
कारा अंतर्गत व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कारा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने सभी निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त रखने एवं नियमित चेकिंग करते रहने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को कारा अंतर्गत फॉगिंग करवाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*उपस्थिति*
मौके पर एसडीओ सदर, एसडीओ चैनपुर , एसडीओ बसिया,सिविल सर्जन गुमला, जिला परिवहन पदाधिकारी, कारा अधीक्षक,PD NHAI, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता बिल्डिंग डिवीजन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।