*एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए मोंटेसरी पैराडाइज एकेडमी के छात्रों को राजभवन के लिए रवाना किया गया *

0
106

झारखण्ड/गुमला -घाघरा मोंटेसरी पैराडाइज एकेडमी जग बगीचा के शिक्षक और 60 छात्रों का जत्था शनिवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रांची रवाना हुए। इस क्रम में अकादमी के डायरेक्टर संजय भगत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए विशेष जगह पर ले जाया जाता है ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके। इसी कड़ी में आज रांची राजभवन और तारामंडल बच्चों को ले जाया जा रहा है। ताकि बच्चों को कई जानकारी मिल सके। मौके पर सहायक शिक्षक सुशीला भगत ,मनीष उरांव, संदीप उरांव, विनय सिंह ,सुक्रमणि देवी सहित कई छात्र छात्रा शिक्षक शामिल थे।