बाजे-गाजे के साथ विधायक ने किया पंदनी-चेरी सड़क का शिलान्यास

0
334

बाजे-गाजे के साथ विधायक ने किया पंदनी-चेरी सड़क का शिलान्यास

मयूरहंड(चतरा)। विधायक किशुन कुमार दास ने शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत पंदनी-चेरी पथ एवं पिपरा मोड़-हुसियां सड़क का शिलान्यास बाजे-गाजे के साथ किया। पंदनी-चेरी सड़क का शिलान्यास बाजे-गाजे के साथ हुई। उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा कराया जायेगा। जिसकी प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 64 लाख 418 रुपये व पिपरा मोड़-हुसियां पथ की प्राक्कलित राशि एक करोड़ 54 लाख तीन हजार तीन रुपये है। मौके पर विधायक श्री दास ने कहा सड़क बन जाने के बाद गांवों का विकास के साथ आवागमन में लोगों को सहुलियत होगी। दोनों सड़क का कार्य मां अम्बे कंसट्रक्शन करेगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मिक्की देवी, समाजसेवी संजय सिंह, संवेदक सुबोध सिंह, जेई गिरेन्द्र शर्मा, बिशम्बर राणा, अशोक शर्मा, भाजपा नेता अक्षयवट पांडेय, मुरली मेहता, सिकेन्द्र महतो, नित्यानंद सिंह आदि शामिल थे।