नवादा मुखिया ने श्राद्ध के लिए किया सहयोग
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत सिंदरी (टोला बाचकुम) निवासी दिवगंत रामनाथ गंझु के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर मुखिया भरत यादव ने वस्त्र व खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया। दिवगंत के पत्नी समेत चार छोटे-छोटे बच्चे है जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। मुखिया ने उनकी दैनीय स्थिति को देखते हुए निजी खर्च से सहयोग किया। वही उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत के मुखिया होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि गरीब असहाय लोगों को मदद करें, ताकि जनकल्याण हो सके। सहयोग मिलने पर दिवगंत के आश्रित परिजनों को श्राद्ध कार्यक्रम करने में सहूलियत मिलेगी।