हेरु शिव मंदिर परिसर में नाई समाज की हुई बैठक

0
381

हेरु शिव मंदिर परिसर में नाई समाज की हुई बैठक

चतरा। नाई संघ समिति की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित हेरुवा शिव मंदिर परिसर में हुई। बैठक में मंहगाई पर चर्चा करते हुए नाई संघ समिति ने नई दर की वृद्धि और सप्ताहिक बंदी शनिवार को घोषित की। घोषणा के उपरांत में नगर कमिटी बनाई गई। जिसमें नगर अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर, सचिव शंभु ठाकुर, उपाध्यक्ष सौकिर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी शिव शंकर ठाकुर को बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर में संचालित सैलुन के सभी संचालकों ने समिति को अनुशासन के साथ चलाने का निर्णय लिया।