संकल्प सेवा फाउंडेशन ने गरीब, विधवा व वृद्धों के बीच बांटें कम्बल
टंडवा(चतरा)। रविवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत सिसई गांव के बुटखेता टोला में संकल्प सेवा फाउंडेशन द्वारा गरीब, विधवा, असहाय एवं वृद्धों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। संस्था ने लगभग 60 गरीब असहायों को कम्बल दिया। अधिकांश लाभार्थी वैसे थे जिन्हें इस वर्ष कहीं से अब तक गरम कपड़ा, कम्बल आदि उपलब्ध नहीं हो पाया था। ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर दयाल पांडेय ने कहा कि इस ट्रस्ट का मूल उद्देश्य वंचित, विधवा, असहाय, दिव्यांग, वृद्धजनों की सेवा करना है। वहीं ट्रस्ट के सचिव प्रो. जय प्रकाश रजक ने कम्बल वितरण करते हुए सभी को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को हर संभव मदद किया जाएगा। मौके पर शैलेश भारतीय, सुमन भारतीय, उदय कुमार पांडेय, धनंजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, प्रवेश कुमार, मुकेश आनंद, अभिनव कुमार मिश्रा, नित्यानंद पांडेय, शिवनाथ रजक, पिंकी देवी व अन्य उपस्थित थे।