न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गयपहाड़ी गांव के बरसोती एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ को पुरस्कृत किया गया। झारखंड के सरायकेला खरसांवा के गोंड़पुर मैदान में आयोजित किसान मेला में यह सम्मान मिला। झारखंड के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और कृषि एवं कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने एफपीओ निदेशक हीरालाल प्रसाद को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया। जानकारी हो कि किसान मेला में राज्य भर के कुल 148 एफपीओ ने स्टॉल लगाये थे, जिसमें पांच एफपीओ का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।वहीं बरसोती एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ गयपहाड़ी भी शामिल है। मौके पर एफपीओ निदेशक हीरालाल प्रसाद, तुलसी प्रसाद, सदस्य उत्तीम महतो, गुड़िया देवी, लालमणि राम मौजूद थे. हीरालाल प्रसाद ने बताया की किसान मेला में एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से 120 कृषको को निरूशुल्क आने-जाने, खाने-पीने और घुमाने की व्यवस्था किया गया था।