
न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग। हजारीबाग नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी भवन मालिकों को होल्डिंग नंबर प्राप्त करने को निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि होल्डिंग नंबर लेना सुनिश्चित करे, ताकि नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधाएं यथा स्ट्रीट लाईट, रोड, नाली, साफ-सफाई की सुविधाएं बेहतर ढंग से दी जा सके। यदि भवन मालिकों के द्वारा होल्डिंग नंबर प्राप्त नही किया जाता है तो उन्हें निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं यथा जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, पानी का टैंकर, नक्शा इत्यादि की सुविधाएं नहीं दी जाएगी। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने भवनों का होल्डिंग नंबर एवं अपने व्यवसायों से संबंधित ट्रेड लाइसेंस निश्चित रूप से प्राप्त करते हुए निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं। उक्त के आलोक में नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर कैम्प का आयोजन दिनांक 04 जनवारी से 10 जनवरी तक किया जा रहा है। वार्ड संख्या 2, 21 के लिए पशु चिकित्सालय कल्लू चौक, वार्ड 23, 24 के लिए नवांटार स्कूल विष्णुपुरी एवं वार्ड 33 के लिए सिरसी भुइयां टोली में कैंप लगाया जाएगा।