प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत आदिम जनजाति परिवारों को लाभ देने को लेकर विमरला गांव में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

0
102

झारखण्ड/गुमला- विमरला पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत आदिम जनजाति परिवारों को केंद्र की योजना का लाभ देने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन बुधवार को दिन के 2:00 बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार मुखिया चांदनी उराव शामिल हुई ।वही आदिम जनजाति परिवार के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास, जॉब कार्ड सहित केंद्र सरकार की कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही कई आदिम जनजाति परिवार के द्वारा संबंधित विभाग के लगाए गए स्टालों में आवश्यकता अनुसार योजनाओ को लेकर आवेदन भरकर जमा किया गया। इसके साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया। इस क्रम में बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आदिम जनजाति परिवार के लोगों को बताते हुए लाभ दिलाना है। आप लोग आवश्यकता अनुसार आवेदन भर कर जमा करें और लाभान्वित हो। मौके पर कई विभाग के कर्मी आदिम जनजाति परिवार के महिला पुरुष लोग उपस्थित थे।