झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखण्ड के सेहल गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विकसित भारत को लेकर संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, नैनो फर्टिलाइजर प्रमोशन, वन अधिकार, सहित कई योजनाओं से संबंधित कई स्टाल लगाकर जानकारी दी।जहा आवश्यकता अनुसार ग्रामीणों ने संबंधित स्टालों में आवेदन जमा किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कर लोगों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया ।।मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की विस्तृत जानकारी आम ग्रामीणों को दी और लोगो को आवश्यता अनुसार आवेदन जमा करने की बात कही।मौके पर
अंचल निरीक्षक आनंद कुमार डुंगडुंग,सोमारी देवी, विनोद कुमार, सीएचओ अर्पणा कुमारी,रोजगार सेवक निर्मल कुमार, ओम प्रसाद, आईटी ऑपरेटर विकास कुमार,सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।