न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। एशिया के प्रसिद्ध व सबसे बड़े गर्म जल कुंड व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूरजकुंड धाम स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को प्रेस क्लब बरकट्ठा प्रखंड इकाई द्वारा वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब बरकट्ठा के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद व संचालन सचिव रामकृष्ण पांडेय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार समाज में दर्पण के रूप में कार्य करते हैं, पत्रकारों के व्यक्तित्व की पहचान हमेशा उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता व समाज में निःस्वार्थ भाव से किए कार्यों से ही होती है इसलिए हमलोगों को निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता से ही संगठन की पहचान और मजबूती प्रदान बनेगी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जिसकी अहमियत सामाजिक कल्याण व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए हम सभी को निर्भीकता व निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। वहीं प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि पत्रकार का कार्य बहुत ही जोखिम भरा कार्य है जहां लोगों को अपने जान जोखिम में डालकर खबरों का संकलन कर जन जन तक खबरों को पहुंचाने का कार्य करते हैं। वहीं उपस्थित सभी पत्रकारों व अतिथियों ने एक साथ में मिलकर वन भोज कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए एक दूसरे को नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई दिए। मौके पर पुलिस निरीक्षक श्याम चंद्र सिंह, भाजपा सांसद प्रतिनिधि केदार साव, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार, पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश कुमार, समेत प्रेस क्लब प्रखंड इकाई बरकट्ठा के समस्त पदाधिकारी व पत्रकार उपस्थित थे।
प्रेस क्लब प्रखंड इकाई बरकट्ठा का वन भोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
Leave a comment