घाघरा/गुमला- घाघरा मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बन रहे नाडेफ योजना का शुक्रवार को घाघरा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी और भाजपा नेता अमित ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में नाडेफ योजना में कई अनियमितता पाई ।हद तो तब हो गई जब बिचौलया ठेकेदार द्वारा 10 इंच के दीवाल के जगह 5 इंच का दिवाल ही बनाकर नाडेफ को पूरा कर रहे हैं ।इसके साथ ही धड़ल्ले से काले इट का उपयोग किया जा रहा है सीमेंट नाम मात्र की दी गई है जो अभी से ही भरभरा कर गिर रहा है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बना रहे नाडेफ योजना में काफी अनिमिययत्ता देखने को मिला है।योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया है। 5 इंच का दिवाल बनाया जा रहा है जमीन की सतह से ऊपर ही कार्य को किया जा रहा है। जबकि नींव नही खोदा गया है।सरकारी पैसे के बंदरबाट हो रही है अगर जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई बिभाग द्वारा नहीं की जाती है तो इस संबंध में गुमला उपायुक्त और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को पत्राचार कर अवगत कराते हुए जांचों प्रांत कार्रवाई की मांग की जाएगी। विभाग खुलेआम बिचौलिया ठेकेदारों को लूटने के लिए छोड़ दिया है। सरकारी पैसे का बंदरबाट का खेल चल रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को बेहतर नाडेफ मिले ताकि लोग उसका उपयोग कर सके । यहां बता दे की जिन अधिकारियों की देखरेख में कार्य होना है वह धरातल पर ना आकर अपने कार्यालय में बैठकर ही बिल बनाने का काम करते हैं जिसके कारण ठेकेदार लूट में लग गए है जो कई बातों की ओर दर्शाता है।