ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन की बैठक घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई

0
90

झारखण्ड/गुमला- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन द्वारा गुरुवार को बैठक किया गया इस बैठक में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन एवं प्रदेश संगठन के आह्वान पर आगामी 1 जनवरी 2024 से कई मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। जिसमें घाघरा प्रखंड के 82 जन वितरण प्रणाली दुकानदार डीलर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। वही डीलरों ने मांग की जानकारी देते हुए बताया कि सभी डीलरों को ₹30000 प्रति माह मानदेय,तथा कमीशन में वृद्धि, दुकानदारों को पूर्व की भांति अनुकंपा का लाभ दिया जाए। प्रति क्विंटल 1 किलोग्राम हैंडलिंग लॉस दिया जाए, सरकार द्वारा प्रदत ई पोश मशीन को 4G नेटवर्क से जोड़ा जाए तथा घटिया वेटिंग मशीन को वापस लिया जाए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के बकाया कमीशन की राशि अभिलंब भुगतान किया जाए। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी घाघरा को आवेदन भी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से डीलरों में शिशिर शर्मा ,श्याम बिहारी शुक्ला, अनिल साहू प्रसाद साहू ,वीरेंद्र साहू,सोमरा उराव,बिनोद उराव,सविता देवी सहित कई राशन डीलर उपस्थित थे।