*चेटर में हत्या कर अर्द्धनिर्मित मकान में गाडे़ गए शव का मिला नर कंकाल* * ढाई साल पहले लापता युवक राजा रजक का शव होने का अनुमान- पुलिस ने नरकंकाल को लेकर अनुसंधान कार्य शुरू किया*

0
171

झारखण्ड/गुमला -सदर थाना क्षेत्र के चेटर में बुधवार को उसी स्थान से नर कंकाल मिला जहां पिछले शुक्रवार को पुलिस ने पूर्व में खुदाई की थी। विदित हो कि चेटर निवासी निरंजन कुजूर ने 16 दिसंबर को गुमला थाना में आवेदन दिया है जिसमें ढाई साल पहले की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि परम कुमार लहरी और गणेश महतो ने बाजार टांड़ निवासी राजा रजक की हत्या कर उसके अधूरे घर में गाड़ दिया है। निरंजन ने इस बात की जानकारी राजा रजक के मां गीता देवी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी दिया। गीता देवी इस बात को लेकर निश्चिंत था कि वह काम करने के लिए बाहर गया है। निरंजन कुजूर की सूचना के बाद गीता देवी ने 21 दिसंबर को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर निरंजन द्वारा बताए स्थान पर खुदाई कराने का अनुरोध किया। एसपी के निर्देश के बाद गुमला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पिछले 22 दिसंबर को दंडाधिकारी की उपस्थिति में निरंजन कुजूर के अर्द्धनिर्मित घर में खुदाई की। शिकायत कर्ता के नशे में होने के कारण पुलिस के अधिकारी खुदाई बंद कर वापस आ गए। गीता देवी के अनुरोध पर थाना प्रभारी ने मजदूर लगाकर खुदाई कराने और कुछ मिलने पर सूचना देने की बात कही गई थी। बुधवार को मजदूर लगाकर खुदाई कराने पर एक हड्डी निकला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पूरी खुदाई की और पार्ट-पार्ट में नर कंकाल को एकत्रित किया। बेल्ट, बनियान का इलास्टिक और पैर में लगाने वाले रबर, इलायची गुटका का पाउच आदि बरामद किया गया। गीता देवी एवं उसके परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि शव राजा रजक का है। खुदाई के दौरान एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल और दंडाधिकारी मो.अनीस सहित पुलिस के अधिकारी शामिल थे।
थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार राजा रजक की मां गीता देवी के बयान पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के गड्ढा खोदकर गाड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। लेकिन गीता देवी और कंकाल के डीएनए कराया जाएगा। डीएनए जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

* नरकंकाल की जांच रिपोर्ट आते ही पुलिस कसेगी अपराधिक कृत्य करने वाले पर शिकंजा*

वहीं आज गुमला एसपी ने मीडियाकर्मियों के द्वारा बरामद नरकंकाल को लेकर सवाल किएं जाने पर एसपी हरविंदर सिंह ने कहा है कि इस संबंध में गुमला थाना में कांड संख्या 434/23 दर्ज कर विभिन्न धाराओं 302/201//34 भा,द,वि,कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है नरकंकाल को पोस्टमार्टम हेतु एवं डी एन ए जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया है और अभी वर्तमान में इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है मामले की तहकीकात जांच रिपोर्ट को लेकर सक्रिय होकर पुलिस टीम द्वारा की जाएगी अभी बताना मुश्किल है कि जो नरकंकाल बरामद किया गया है वह उसी लापता युवक का है या नहीं लेकिन पुलिस हत्या कर यदि जमीन में शव छुपाकर मामले को दबाने का काम किया गया है तो वैसे अपराधकर्मी के उपर कड़ी कार्रवाई होगी।