अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रण को लेकर हुई विहिप की बैठक

0
167

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रण को लेकर हुई विहिप की बैठक

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भगवती मंदिर प्रांगण में 27 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में संघ के विभिन्न संगठन के साथ समन्वय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विहिप प्रखंड अध्यक्ष कैलाश दांगी व संचालन प्रखंड मंत्री मृत्युंजय कुमार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि विहिप जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साव एवं विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री सुधीर कुमार व बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पांडेय उपस्थित थे। 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा करते हुए जिला मंत्री ने बताया कि 1 से 15 जनवरी तक पत्थलगड़ा के सभी सनातनी परिवार के घरों तक निमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र एवं श्री राम मंदिर का चित्र कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचा जाएगा । साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पत्थलगड़ा प्रखंड मंत्री मृत्युंजय को कार्यक्रम प्रमुख एवं मुकेश दांगी को उप प्रमुख बनाया गया। साथ ही मार्गदर्शक टीम का गठन करते हुवे विहिप संरक्षक संदीप कुमार सुमन, प्रमोद कुमार कुशवाहा, रुद्रनाथ दांगी, आछेवटदयाल शर्मा, रविंद्र ठाकुर, चुरामन प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद दांगी, लेखराज टाइगर, रविंद्र राणा, संजय ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, कैलाश दांगी, मातृशक्ति प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी को मनोनीत किया गया। इसके अलावे पंचायत टोली का भी गठन किया गया। इस दौरान अयोध्या से आए पूजित अक्षत को लेकर नगर भ्रमण कर प्रखंड मंत्री ने समस्त सनातनी परिवारों से 22 जनवरी को अपने घरों में दीप जलाने की अपील की।