एनटीपीसी के अटल कॉम्प्लेक्स में पूर्व पीएम के जयंती पर 250 कंबल का वितरण

0
99

एनटीपीसी के अटल कॉम्प्लेक्स में पूर्व पीएम के जयंती पर 250 कंबल का वितरण

टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एनटीपीसी के अटल कॉम्प्लेक्स परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्थापित आदमकद प्रतिमा के समक्ष 99 वीं जयंती माल्यार्पण व मिठाईयां बांटकर हर्षाेल्लास पूर्वक मनाई गई। मौजूद वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय वाजपेई के दूरदर्शी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए टंडवा को औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान दिलाने वाले एनटीपीसी की स्थापना में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। वहीं इस अवसर पर लगभग 250 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर विधायक किसुन कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा, सुमन भारतीय, कामेश्वर पांडेय, रूबी देवी, संजू देवी समेत अन्य मौजूद थे।