कर्बला मैदान में सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर, मंत्री संग डीसी, एसपी व डीडीसी ने लिय विधि व्यवस्था का जायजा

0
247

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 दिसम्बर 2023 को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से की जा रही है। रविवार को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त अबु इमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता कर्बाला मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर स्टेज के साथ आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे परिसर में आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, एसडीपीओ सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, एसडीपीओ चतरा अविनास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया नीतू सिंह, समाजसेवी मनोज चंद्रा, शारदा देवी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।