न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राज्य श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज प्रखंड पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता अपने निर्धारित कार्यक्रम के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के कोबना पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हो दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सरकार द्वारा आम लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दने के उपरांत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, मंत्री प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान, 20 सूत्री सदस्य अतीक मंसूरी, दीपक साहू, अब्दुल्लाह अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल कच्छप, थाना प्रभारी सनोज चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी सूरज भूषण यादव, मुखिया बबलू मेहता, पंचायत समिति सदस्य कंचन भारती आदि मौजूद थे।