सीजे नंदी जिला जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप मे डिवाइन के बच्चो का शानदार प्रदर्शन

0
175

बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्व सीजे नंदी जिला जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप मे पदक जीतकर स्कूल समेत प्रखंड का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन हज़ारीबाग स्टेडियम मे किया गया। जिसमें अंडर 14 के ऊंची कूद मे विद्यालय के प्रभाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 12 के 60 मीटर रेस मे कामरान आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 के शॉर्ट पूत थ्रो और डिसकस थ्रो मे अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रिले रेस मे पुरुषोत्तम, तुलेश्वर, रुपेश और प्रभाकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर रेस मे रुपेश ने प्रथम स्थान और 300 मीटर रेस मे प्रभाकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे हज़ारीबाग ज़िलें मे डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहा। तीन प्रतियोगिताओ मे पादक जीतने के बाद प्रभाकर ने कहा कि उच्च स्तर पर पादक जीतने से खुद पर भरोसा बढ़ता है। विद्यालय के निदेशक इंद्रदेव प्रसाद भारती और प्राचार्या स्वाति ने पदक विजेता छात्रों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इन छात्रों के सफलता मे खेल शिक्षक हेमंत कुमार और पूनम कुमारी का कठिन अभ्यास रहा। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सफल बच्चो को बधाई दी और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।