कोयद पंचायत में लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से कराया गया अवगत

0
102

कोयद पंचायत में लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से कराया गया अवगत

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कोयद पंचायत भवन में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय और किसुन राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प के शपथ लेकर ौजूद ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बारी-बारी से बताया गया। कार्यक्रम में बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कौशल विकास योजना और डिजिटल इंडिया से युवाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही डिजिटल इंडिया से महिलाओं का सशक्तिकरण भी हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जवला, शौचालय गरीब को राशन, किसानों का सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। मौके पर पूर्व मुखिया पुसन राम, विनय सिंह, केदार गोसाईं, दिनेश साव व कौशल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।