
पुलिस ने सड़क दुर्घटना के रोकथाम को लेकर पोस्टर लगाकर लोगों को किया जागरूक
इटखोरी (चतरा)। एसपी राकेश रंजन के निर्देशानुसार पुलिस ने इटखोरी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंपों में सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर चिपकाकर लोगों को जागरूक किया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना इन दिनों अधिक हो रही है। इसका मुख्य कारण बाइक चलाते समय चलकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं करना एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करना है। दुर्घटना के रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए पेट्रोल पंप के मालिकों को यह बताया गया आप सब लोगो को जागरूक करे और दो पहिया वाहन चलकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल ना दे एवं बड़े वाहन को बिना सीट बेल्ट लगाए डीजल न दे। पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली ने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय तेजी और लापरवाही से वाहन ना चलाए और साथ में हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन से संबंधित कागजात साथ लेकर चले। सवारी गाड़ी ओवरलोड लेकर नहीं चले, ताकि वाहन अनियंत्रित नहीं हो सके। अगर चालक सुरक्षित रहेंगे तभी तो सवारी भी सुरक्षित रहेंगे।