अबुआ आवास को लेकर बीडीओ ने की बैठक, लाभुकों का किया गया सत्यापन

0
341

अबुआ आवास को लेकर बीडीओ ने की बैठक, लाभुकों का किया गया सत्यापन

गिद्धौर(चतरा)ः सोमवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में अबुआ आवास को लेकर बीडीओ हरिनाथ महतो ने कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को बीडीओ ने अबुआ आवास के लाभुकों के सत्यापन को लेकर निष्पक्ष रुप से सहयोग करने की अपील की। बैठक में उपप्रमुख प्रितम यादव, मुखिया सरिता देवी, निर्मला देवी, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्ज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, प्रियंका प्रिया, सहायक अभियंता मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इसके उपरांत गिद्धौर पंचायत में अबुआ आवास के लिए दिए गए अवेदनों का प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गांव-गांव घूम कर सत्यापन किया। इस दौरान आवास की स्थित को जिओ टैग भी किया गया। सत्यापन टीम में मुखिया निर्मला देवी, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, आवास कोडिनेटर फरहत नाजनी, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा सहित अन्य शामिल थे।