बिहीप,बजरंगदल और आरएसएस की बैठक सूर्यकुण्ड धाम में सम्पन्न

0
128

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सूर्यकुण्ड धाम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस की बैठक 18 दिसंबर 2023 को हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिला मंत्री अरविंद मेहता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संजय यादव और संचालन सत्यम भारती ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया। वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम लला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर सभी लोगों को आमंत्रित भी करने के लिए कहा गया। कहा कि उक्त तिथि को सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपावली मनाएंगे और दिए जलाने के साथ आतिशबाजी भी करेंगे। अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करने पर भी विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। अक्षत वितरण के लिए प्रखंड लेवल पर टोली का गठन किया गया। जिसमें संयोजक सत्यम भारती, सहसंयोजक दीपक पांडेय, सहसंयोजक विजय चंद्रवंशी, सदस्य भोलाराम, निरंजन कुमार राय, सौरभ कुमार पांडे, साध्वी देव नीति, महेंद्र प्रसाद, धीरज गुप्ता,मुकेश पांडे, अनंत पांडेय, संजय यादव को बनाया गया।साथ ही सभी को 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच सभी पंचायत के सभी गांव, टोला, मोहल्ला में हर घर में अक्षत को वितरण कर देने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर योग शिक्षक महेंद्र प्रसाद, समाजसेवी सुनील पांडे, पूर्व उप मुखिया सुरेश पांडे, रिंकू माली, संजय लामा, सूरज देव प्रजापति, भोलाराम, बाबूलाल पांडेय, नरेश रवानी, श्याम किशोर पांडेय, सुजीत बर्नवाल के अलावे कई लोग मौजूद थे।