विशेष ग्राम सभा का आयोजन, जल संचयन की योजनाएं हुई पारित
गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा पंचायत की मुखिया निर्मला देवी व पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को मुखिया ने ग्राम पंचायत के विकास योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए जल संचयन की योजनाओं पर चर्चा की गई और जल संचयन की योजना पास की गई। इस योजना के तहत सभी घरों में शुद्ध पेयजलापूर्ति करना, जल संचय को ले सभी घरों में सोखता पीट बनाना, बुनियादी ढांचा का निर्माण करना, सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी में शौचालय का निर्माण करना सहित अन्य योजनाएं शामिल है। ग्राम सभा में वार्ड सदस्य ममता कुमारी, पूर्व उपमुखिया सुरेश प्रसाद राणा, बबलू कुमार साव महावीर दागी उपेंद्र दांगी, यदुनंदन पांडेय, खुशियाल दांगी, राजेश कुमार संजय दांगी राजेश कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।