नदी से अवैध बालू उठाव में लगे 3 ट्रेक्टर जब्त, अवैध उत्खनन पर प्रशासन की नजर सख्त 

0
817
नदी से अवैध बालू उठाव में लगे 3 ट्रेक्टर जब्त, अवैध उत्खनन पर प्रशासन की नजर सख्त
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के हजारीबाग सीमा को विभाजित करने वाले बड़ाकर नदी से अवैध बालू खनन में जुटे बालू तस्करों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन सख्त नजर आ रही है। अंचलाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मिचलौंग तूफान के बाद गौरक्षणी बालू घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन ट्रैक्टर को अवैध बालू खनन में जब्त किया गाय। लगभग एक सप्ताह पूर्व भी सोकी घाट से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गाय था। लेकिन निर्धारित समय के अंदर प्रशासनिक स्तर से मुकदमा से संबंधित कार्रवाई नहीं देख पुनः धड़ले से बालू उत्खनन शुरू किया गया। बालू माफिया नदी किनारे कई घाटों का अवैध संचालन रात तो रात दिन में भी प्रशासन के सामने धड़ले से उठाव कर रहे हैं। प्रशासन के सामने बालू तस्कर पेटादरी घाट की ऊंच गुणवत्ता वाली बालू को अधिक मुनाफा कमाने के लिए दूसरे जिला में भेजते हैं। प्रत्येक दिन लगभग 100 से110 ट्रैक्टर बालू का उठाव कर चौपारण के रास्ते हजारीबाग समेत अन्य क्षेत्रों में मनमाने दाम पर बेचकर मुनाफा कमाया जाता है। स्थानीय ग्रामीण नदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाते आ रहे हैं।