होन्हे गांव की महिला दस दिनों से है लापता, परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

0
140
होन्हे गांव की महिला दस दिनों से है लापता, परिजनों ने थाने में दिया आवेदन
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव की महिला बीते दस दिनों से लापता है। जिसे लेकर उसके परिजनों ने शुक्रवार को स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। दिए गये आवेदन में बताया गया है कि बीते 27 नवम्बर की रात्रि आठ बजे महिला बिन्दिया देवी व उसके पति मनोहर यादव दोनों के बीच हुए विवाद के बाद अपने एक वर्ष की दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकल गई। जिसके बाद से वह लापता हैं। आवेदन में आगे बताया गया है कि महिला की शादी 2015 में होन्हे गांव निवासी मनोहर यादव पिता सरजु यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति व ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग को लेकर पड़ताड़ित किया जा रहा था। आवेदन में महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है। इधर आवेदन मिलने के बाद टंडवा थाना कांड संख्या 280/23 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।