गुमला मुख्यालय के बिरसा मुंडा पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए आयोजित हुआ कैरियर काउंसलिंग सेशन*

0
121

*अधिकारियों ने दिया तैयारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स, अभ्यर्थियों ने भी अपने प्रश्नों को रख तैयारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों को सिखा*

झारखण्ड /गुमला–गुमला जिले में संचालित ” शिक्षा कर भेंट” (गिफ्ट ऑफ एजुकेशन) गतिविधि के तहत आज शुक्रवार को देर शाम तक गुमला स्थित बिरसा मुंडा पुस्तकालय में छात्र छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य हेतु प्रतियोगिता परीक्षा के निमित कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया । जिसमें विशेष रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त हेमंत सती उपस्थित रहें। कार्यक्रम का मुख्य संचालन अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र / छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान सभी अधिकारियों ने वहां उपस्थित छात्र /छात्राओं के सवालों को सुना जिसके अनुसार अधिकारियों ने एक एक कर सभी प्रश्नों का उत्तर भी दिया। प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में अभियार्थियों ने उनके प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कई प्रश्न किए , जिसमें सबसे मुख्य सवाल जॉब के साथ साथ कैसे पढ़ाई करें?, फेलियर से कैसे डील करें?, कैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करें?,शुरुआत कहां से करें?, भटकाव से कैसे बचे?, कौनसी किताबों का चयन करें? एवं डिसीजन मेकिंग से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को अधिकारियों के समक्ष रखा।

इन सभी प्रश्नों का उत्तर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त हेमंत सती ने एक एक कर दिया। उन्होंने तैयारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिसमें उन्होंने पिछले वर्षों के परीक्षा पैटर्न एवं प्रश्नों को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी, साथ ही क्वेश्चन एनालिसिस को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कड़ी मेहनत को “की ऑफ द सक्सेस” कहा। वे बताते हैं कि तैयारी के दौरान कई भटकाव आएंगे,एवं कई बाधाएं भी आएंगी जो की आम है और सभी अधिकारियों को भी इन समस्याओं से गुजरना पड़ा है।परंतु सदैव अपनी फेलियर से सीखने की कोशिश करें और आगे बड़े। उन्होंने हिंदी मीडियम के छात्रों को भी उनके अंग्रेजी को किस प्रकार से सुधारा जाए इसकी सलाह दी, उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रति दिन दैनिक अंग्रेजी समाचार पढ़ने की आदत डालें, समाचार पत्र के हेडलाइन पढ़ने से शुरुआत करें, कुछ सेंटेंस और शब्दों को रट भी लें शुरुआत में अपने पसंदीदार विषय को ही अखबार में पढ़े एवं पढ़ने की रुचि बढ़ाए। इसके अलावा इंग्लिश वीडियो भी देखने की आदत डालें। उन्होंने खाली समय पर ट्यूशन पढ़ाने को भी महत्वपूर्ण बताया ताकि अभियार्थी पढ़ाई के साथ साथ अपने खर्चे भी निकाल सके।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपने संबोधन में बताया कि जिले में संचालित “सिकछा कर भेंट” गतिविधि के तहत इस प्रकार के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, ताकि जो भी अभियार्थी तैयारी कर रहें हैं या करने वाले हैं उन्हें अधिकारियों एवं जिले के बुद्धिजीवियों से एक अच्छा मार्गदर्शन मिल सके ,आगे भी इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए प्रेरित किया जाएगा। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को तैयारी को लेकर एक मूल मंत्र दिया ,उन्होंने कहा की ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत ही सबसे सीधा एवं एक मात्र रास्ता है जो अभियार्थियो को सफल बना सकता है इससे कभी बचने की कोशिश न करें।

मौके पर अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को तैयारियों से जुड़े कई टिप्स दिए, उन्हें बताया कि किस प्रकार से लाइब्रेरी से जुड़ कर वे अपनी तैयारियों को और बेहतर कर सकते हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से लाइब्रेरी आकर यहां रखे किताबों को बढ़ने के प्रति प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद उप समाहर्ता परीक्षयमान सुमित कुमार झा ( झा. प्र. से.) एवं उप समाहर्ता परीक्षयमान मुक्त सोरेंग( झा. प्र. से.) ने भी विद्यार्थियों से उनके तैयारी के दौरान किए गए टिप्स को शेयर किया।