जरासंध जयंती सह चंद्रवंशी महासम्मेलन का आयोजन, समारोह में कई गणमान्य हुए शामिल

0
230

जरासंध जयंती सह चंद्रवंशी महासम्मेलन का आयोजन, समारोह में कई गणमान्य हुए शामिल

प्रतापपुर(चतरा)। गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज की जयंती समारोह सह चंद्रवंशी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिला सहित झारखंड से सटे राज्य बिहार से भी भारी संख्या में समाज के लोग पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत जरासंध महाराज जी के पूजा अर्चना के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुको के लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था। समारोह का शुभारंभ चंद्रवंशी महासम्मेलन के अध्यक्ष विजय राम चंद्रवंशी, सचिव मिथलेश कुमार सोनू, महासचिव दामोदर चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम चंद्रवंशी आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची से महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी व वशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिला मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, अशोक गहलोत, प्रमुख पति कपिल पासवान, पुलिस निरीक्षक लव कुमार, एएसआई बिरेंद्र तिवारी, जिप सदस्या रीना देवी, संतोष कुमार राणा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी उर्फ फंटूस, हंटरगंज के समाजसेवी अजय सिंह चंद्रवंशी, एसएलपीजी कंपनी के एमडी तथा सीईओ संजीव कुमार चंद्रवंशी, सिदकी मुखिया सुरेश राम, रविंद्र चंद्रवंशी, मुखिया अध्यक्ष किशोर यादव, समाजसेवी सम्मुख यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद प्रसाद सौंडिक, पूर्व मुखिया रीना देवी आदि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए इस तरह का आयोजन के साथ सभी को राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ानी होगी। चंद्रवंशी परिवारों को शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान देना होगा। हम उस महाराज जरासंध के वंशज हैं जिनके बल और दानवीरता के किस्से आज भी लोग सुनकर दंग रह जाते हैं। महासम्मेलन में आए सभी गणमान्य लोगों को आयोजन समिति द्वारा बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में झारखंड के चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रांची, पलामू सहित बिहार के रानीगंज, बांकेबाजार, इमामगंज, गया आदि जगहों से भारी संख्या में चंद्रवंशी परिवार के लोग पहुंचे थे।