मनरेगा में समाग्री मद की राशी नहीं मिलने से लाभुक परेशान, कर्ज में डूबे किसान
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड में मनरेगा कूप लाभुकों को सामग्री मद की राशी नहीं मिलने से स्थिती दैनीय हो गई है। लाभुकों ने जानकारी देते है हुए बताया की कूप निर्माण पूर्ण किए लगभग चार माह बीतने को है, लेकिन अभी तक मिस्त्री, मेठ व समाग्री मद की राशी नही मिल पाई है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कूप लाभुक किसानों ने आगे कहा कि कर्ज लेकर कार्य किए थे। ज्ञात हो की बिरसा कूप योजना में लाभुकों को प्रति कूप पच्चास हजार रुपए समाग्री मद से सहायता राशी के रूप में देने का प्रवधान है वह भी अभी तक नही मिल पाया है। वही इस संदर्भ में मनरेगा बीपीओ ने बताया की लाभुकों को राज्य राहत कोष से पच्चास हजार रुपया सहायता राशी के रूप में दिया जाना है। जिसका अभी तक कोई अस्पष्ट निर्देश ना मिलने के कारण भुगतान में विलंब हो रहा है। वहीं समाग्री मद की राशी का जल्द भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है।