*डॉक्टरों के अनुपस्थिति में करना पड़ा मरीजो को दी गयी प्राथमिक इलाज*
झारखण्ड/गुमला- चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोयल नदी के समीप बस एवं टेंपो की टक्कर में एक महिला समेत एक पुरुष की मौत हो गयी वही तीन वर्षीय दो बच्चे समेत 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है घायलों में सफीरा देवी पति गोला सायं गांव रोघाडीह,ज्योति मिंज पति स्वर्गीय दिलिप मिंज गांव उपर डुमरी, मार्था लकड़ा पति गाब्रियल तिर्की,सबीता देवी पति सीताराम उरांव गांव बरडीह,संगीता देवी पति महिपाल लोहरा गांव उरू बरडीह,अनीमा कुमारी, पूनम मिंज, सुखमणिया देवी,पति गोपाल उरांव, महिपाल उरांव पिता सुधा लोहरा,एवं सुपामनी देवी के नाम शामिल हैं इसके अलावे कई और लोग भी घायल बताए जा रहे हैं पूरे घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग टेंपो में सवार होकर चैनपुर बजार से अपने गांव लौट रहे थे तभी गुमला की ओर से आ रही वैष्णवी नामक यात्री बस ने टेंपो को टक्कर मारी थी वहीं घायलों ने बताया कि टेंपो ने बस को आता देख गाड़ी को काफी किनारे कर लिया था लेकिन बस चालक ने टेंपो को टक्कर मार दी इधर घटना की सूचना पर कुरूमगढ पुलिस मौके पर पंहुच कर सभी घायलों को चैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया ज़हां डाक्टर नही होने से हॉस्पिटल स्टेप के द्वारा गंभीर रूप से 14 घायलो को गुमला रेफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही जीप सदस्य तथा सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव मोके पर पहुँचकर घायलों को गुमला के लिए रेफर कराया तथा उपस्थित सभी लोगो ने डॉक्टर की अनुपस्थिति पर कड़ी निद्द व्यक्त की।